बलिदान दिवस पर किया महाराजा सूरजमल का स्मरण

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर बुधवार को कस्बे के वीर तेजा जाट छात्रावास में जाट समाज के युवाओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बलिदान दिवस मनाया। इस मौके ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, महावीर लक्ष्मणराम चौधरी, भाजपा नेता ओमप्रकाश चोटिया, उम्मेदराम जाखड़, रामलाल जाखड़, गोरधनराम जाखड़, विष्णु गोदारा, रामचंद्र आरसी जाखड़, रामप्रकाश रलिया, महेंद्र रलिया, कुलदीप गोदारा, कानाराम गोदारा, रामकुमार भंनगा, दूदाराम जाखड़, कैलाश चाेटिया, मूलाराम प्रजापति, सौरव शर्मा, नरेश चौधरी, मंछाराम चाेटिया, मनोज अादि मौजूद थे।

आसोप| रजलानी में जाट योद्धा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। वहीं महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पारस गुर्जर, राजसू तहसील अध्यक्ष सुनील पाड़ीवाल, मनीष सारस्वत, मुकेश गोदारा, रूपाराम पाड़ीवाल, राकेश पाड़ीवाल, अभिषेक खुड़खुड़िया, मनीष पाड़ीवाल अादि मौजूद थे।

लोहावट| जाटाबास स्थित जाट स्थित छात्रावास में बुधवार को महाराजा सूरजमल काे युवाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस दौरान जयराम पाबड़ा, मोहनराम सिंवर, सावताराम भांभू, मगराज पाबड़ा, प्रेम कड़वासरा, लक्ष्मण जाखड़, तेजाराम डोगीयाल, शिवलाल, पप्पूराम, नरेंद्र सैन, भगवानाराम, मंगनाराम माैजूद थे।