पाल लिंक रोड के निकट मुख्य चौपासनी रोड पर गाड़ी लेकर जा रहे एक व्यक्ति का रास्ता रोककर बदमाशों ने मारपीट की और सोने की चेन व 20 हजार रुपए की नकदी से भरा पर्स लूटने का आरोप लगाते हुए देवनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। सोमवार रात को हुई इस घटना के संबंध में देवनगर पुलिस ने दो बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि चौपासनी रोड पर प्रताप नगर व देवनगर थाना क्षेत्र के इस इलाके में सड़क के दोनों ओर देर रात तक बदमाशों की भीड़ लगी रहती है और अक्सर राह चलते लोगों से झगड़ा करने की घटनाएं होती रहती है।
पाल रोड खेमे का कुआं निवासी गजेंद्र सांखला पुत्र रामेश्वरलाल ने देवनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार रात करीब पौने दस बजे वे अपनी चार पहिया लोडिंग गाड़ी लेकर चौपासनी रोड पर जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर के आगे से होते हुए घर की तरफ जा रहे थे। कुछ ही दूरी पर गोरू स्वीट के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सांखला की गाड़ी का रास्ता रोका और बिना किसी कारण ही मारपीट शुरू कर दी। इनमें से एक बदमाश खुद को हिस्ट्रीशीटर बता रहा था। इन बदमाशों से बचने के लिए सांखला गोरू स्वीट तक भागे, लेकिन वहां भी पीछा कर बदमाशों ने मारपीट की। इसमें उनके नाक की हड्डी टूट गई। बाद में अन्य लोगों ने बीचबचाव कर छुड़ाया। बदमाशों ने सांखला की सोने की चेन और गाड़ी में रखा पर्स भी लूट लिया। इसमें 20 हजार रुपए व कागजात भी रखे थे। घटना के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मसूरिया मुस्लिम बस्ती हाल गुलिस्ता कॉलोनी निवासी शाहरुख खान (24) पुत्र सिकंदर खान और राजीव गांधी नगर मारवाड़ कॉलोनी निवासी मनीष गहलोत (26) पुत्र मेवाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हिस्ट्रीशीटर ने राह चलती गाड़ी रुकवाकर की मारपीट, चेन व पर्स लूट का आरोप
• Samta Bohra