क्लैट कन्सोर्टियम ने नई वेबसाइट पर क्लैट-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं कन्सोर्टियम के अनुसार 26 दिसंबर को क्लैट के नए पेपर पैटर्न का मॉडल पेपर जारी किया जाएगा। इसके बाद ही मौजूदा स्टूडेंट्स के असमंजस की स्थिति समाप्त हो सकेगी। क्लैट कन्सोर्टियम की 11 दिसंबर को आयोजित बैठक के आधार पर नई वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
कन्सोर्टियम के अध्यक्ष प्रो. विजयकुमार ने बताया कि देश की 21 लॉ स्कूल्स में प्रवेश के लिए होने वाला कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट का नया पैटर्न का मॉडल पेपर 26 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। कन्सोर्टियम की बैठक में हुए फैसले के आधार पर मॉडल पेपर बनाकर प्रस्तुत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रो. विजय कुमार ने बताया कि नोटिफिकेशन https://consortiumofnlus.ac.in/ पर जारी किया गया है। इसके तहत क्लैट 2020 के लिए आवेदन 1 जनवरी 2020 को इसी तिथि को जारी किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 होगी। परीक्षा 10 मई 2020 को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन होगी।
आंसर-की 18 मई को होगी जारी, परिणाम 24 को
परीक्षा के दूसरे दिन ही 11 मई को अस्थाई आंसर-की जारी की जाएगी। इस आंसर-की में 12 से 15 मई 2020 तक आपत्तियां मांगी जाएगी व आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम आंसर-की 18 मई 2020 को जारी की जाएगी। वहीं क्लैट का परिणाम 24 मई 2020 को जारी किया जाएगा। क्लैट विशेषज्ञ सागर जोशी ने बताया कि इस बार कंसोर्टियम की ओर से तय किया गया है कि पेपर पैटर्न 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए बनाया जाए और पूछे जाने वाले सवालों की संख्या 50 सवाल घटाकर 150 कर दी गई है। इससे स्टूडेंट्स को फायदा होगा, लेकिन पेपर पैटर्न का मॉडल पेपर नहीं जारी होने की वजह से पिछले एक माह से स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति है।