वहीं दूसरी ओर सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अॉनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है, जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया है। सदर कोतवाली थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि जुलाई माह में आसोप की पोल रहने वाली अंजू शर्मा प|ी विष्णुप्रकाश शर्मा ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर लिए हैं। मामले में जांच करने के बाद पता चला कि पाली के रायपुर निवासी चंद्रसिंह के खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर हुए हैं। जिस पर पुलिस ने मंगलवार को चंद्रसिंह पुत्र बहादुरसिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पूछताछ की जा रही है।
ऑनलाइन ठगी मामले में एक युवक गिरफ्तार