राष्ट्रपति के पैर छूने वाले रांकावत को सेशन कोर्ट ने दी जमानत

सर्किट हाउस में चुपके से घुसकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास पहुंचकर पैर छूने वाले दिनेशचंद रांकावत को बुधवार को जिला व सेशन न्यायालय से राहत मिल गई। सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने उसकी ओर से पेश प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए जमानत दे दी। गत शनिवार को राष्ट्रपति न्यू हाईकोर्ट के भवन के उद्धाटन के सिलसिले में जोधपुर दौरे पर थे। जब वे सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे तो रांकावत बिजलीघर की ओर से चुपके से दीवार फांदकर सर्किट हाउस में घुस गया और वहां से राष्ट्रपति के पास पहुंचकर उनके पैर छुए। अचानक इस तरह अनजान व्यक्ति के आने से अफरातफरी मच गई और पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या छह के समक्ष पेश किया था, लेकिन कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर दी थी। इसके बाद बुधवार को उसकी ओर से जिला व सेशन न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र पेश किया। सभी पक्ष सुनने के बाद उसे स्वीकार कर दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक केसरसिंह नरूका ने पैरवी की।