सीमावर्ती बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने अपने 8 वर्षीय बेटे को पड़ोसी के टांके (पानी का टैंक) में फेंक कर डूबो दिया। इसके बाद उसने स्वयं के घर में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस ने दोनों शव टांकों से बाहर निकलवाए।
पुलिस के अनुसार, चौहटन निवासी पल्लाराम मेघवाल ने बुधवार शाम परिवार में आपसी कलह से परेशान होकर देर रात अपने 8 वर्षीय बेटे को पड़ोसी के टांके में फेंक दिया। टांके में पानी अधिक होने के कारण उसका बेटा पानी में डूब गया। इस घटना के समय पड़ोस के मकान में रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे। वहीं, बेटे को मारने के पश्चात पल्लाराम ने अपने घर में बने टांके कूद कर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने दोनों की तलाश की तो टांकों में दोनों शव तैरते मिले। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बाहर निकलवाए।