एम्स में 10 दिन पहले अलग हुए बेबी ऑफ ममता के दूसरे बच्चे की भी मौत

एम्स में हार्ट और लिवर से जुड़े बेबी ऑफ ममता के दूसरे बच्चे की भी अलग होने के 10 दिन बाद 3 जनवरी रात करीब 9 बजे मौत हो गई। हालांकि बच्चों को अलग करने के बाद से उनकी स्थिति गंभीर थी, लेकिन टि्वन बी अधिक गंभीर था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम ए और बी बनाकर बच्चों की देखरेख की जा रही थी। ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चों को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों की दोनों टीम बच्चों की बराबर मॉनिटरिंग कर रही थी, लेकिन सोमवार को टि्वन बी की तबीयत खराब होने लगी।


जानकारी के अनुसार बच्चे को जहां से अलग किया था, वहां चमड़ी कम पड़ने के कारण वहां झिल्ली लगा रखी थी। बच्चे का शरीर काफी खुला था। बच्चे का जन्म के साथ वजन कम होने के कारण उसके जिंदा रहने की संभावना शुरू से कम थी। बच्चे के ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पा रहा था। कई बार बच्चे को सीपीआर दिया गया। डॉक्टर्स सारी कोशिशें करने के बावजूद उसे बचा नहीं सके।


गौरतलब है कि गत 20 जनवरी को पाली के बाली कस्बे में बेबी ऑफ ममता के हार्ट और लिवर से जुड़े दो बच्चों का जन्म हुआ। कस्बे में अधिक सुविधा नहीं होने के चलते उन्हें 21 जनवरी को एम्स जोधपुर में इलाज के रेफर किया गया था, जहां बच्चों की प्राथमिक जांच की गई। दोनों बच्चों में वजन कम होने के कारण तुरंत ऑपरेशन करना मुश्किल हो रहा था। फिर 24 जनवरी देर रात बच्चों में से एक की तबीयत खराब होने के चलते एम्स के शिशु रोग व सर्जरी के डॉक्टरों ने इमरजेंसी ऑपरेशन करने का निर्णय किया। 25 जनवरी को ऑपरेशन की पूरी तैयारी के बाद दोपहर बाद शिशु सर्जरी के डॉ. अरविन्द सिन्हा और उनकी टीम ने साढ़े तीन घंटे में ऑपरेशन किया, जो सफल रहा। इसके बाद दोनों बच्चों को न्यूनेटल आईसीयू में रखा गया था। जहां 26 जनवरी को एक बच्चे की तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी


Image result for aiims twins baby