प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर एक दिन पूर्व जनता कर्फ्यू को सफल बनाने वाले जोधपुर शहर के लोग सोमवार को लॉक डाउन के बावजूद रोजमर्रा के समान सड़कों पर निकल पड़े। शहर की अधिकांश सड़कों पर सुबह से आमदिनों के समान लोग बाहर निकल पड़े। हालांकि दुकानें पूरी तरह से खुली नहीं है। इसके बावजूद सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन नजर आ रहे है। लॉक डाउन का असर कहीं नजर नहीं आ रहा है।
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन घोषित कर रखा है। इसके तहत आवश्यक सेवा को छोड़ अधिकांश सरकारी महकमों, स्कूलों व कॉलेजों में पूर्ण अवकाश घोषित किया हुआ है। सात ही बस व रेल सेवा भी बंद हो गई है। कल दिनभर घर में बैठने वाले लोग आज सुबह शहर में निकल पड़े। जालोरी गेट के भीतर दूध के चौहटे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में दूध खरीदने को मारामारी मच गई। इसी तरह अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भी खरीदारी करने लोग उमड़ पड़े। वहीं आवश्यक वस्तुओं के अलावा भी अन्य सामान की कई दुकानें भी खुलना शुरू हो गई है। घरों से बाहर निकले लोगों से समझाइश करने या उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी कहीं नजर नहीं आ रही है।
हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से बंद है, लेकिन सड़कों पर प्राइवेट वाहन बड़ी संख्या में नजर आ रहे है। सांगरिया क्षेत्र में बाहर से आकर रहने वाले कई श्रमिक सुबह से ही बाहर निकल पड़े। औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में लॉक डाउन नहीं होने के कारण ये श्रमिक अपनी ड्यूटी पर जाने को निकल गए।