कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर सुबह से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए घरों में कैद लोग शाम पांच बजते ही अपने-अपने घरों के बाहर और छतों पर जा चढ़े। कोरोना से लड़ने वाले सेनानियों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ शंख बजाने के लिए समाज का हर वर्ग आतुर नजर आया। शहर में हर तरफ खुशी से चहकते लोगों ने पूरे जोश के साथ थाली बजा दर्शा दिया कि वे कोरोना से लड़ने को पूरी तरह से एकजुट है।
जनता कर्फ्यू को शानदार सफल बनाने के पश्चात शाम पांच बजते ही शहर में हर तरफ पहले तालियों की गूंज और उसके पश्चात शंखनाद के बीच थालियों की खनखनाहट हर तरफ से सुनाई देने लगी। कोरोना को पराजित करने के लिए इससे लड़ रहे योद्धाओं के समान में लोगों ने शानदार एकजुटता दर्शाई। शहर को कोई हिस्सा इस आयोजन से अछूता नहीं रहा। समाज के प्रत्येक तबके के पुरुषों व महिलाओं के साथ बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कई स्थान पर लोगों चंग की थाप के साथ उत्साहवर्धन किया। वहीं कुछेक स्थान पर लोग हाथों में तिरंगा थाम सड़कों पर निकल पड़े। शहर के महामंदिर क्षेत्र के लोगों ने मोहल्ले में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को बीच में खड़ा कर अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर उनके सम्मान में जोरदार थाली बजाई। वहीं जिले के बिलाड़ा में एक स्थान पर लोगों ने पहले से बैंड बुला लिया और पांच बजते ही बैंड की धुनों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।